प्रो कबड्डी लीग-2019 में 2 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें बुल्स ने 59-36 से जीत दर्ज की।
मुकाबले में बुल्स ने पहले ही मिनट 2 अंक जुटाकर लीड बना ली। हरियाणा को खाता खोलने के लिए दूसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। मैच के आठवें मिनट बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए 28-18 से लीड बना ली।
मैच के 38वें मिनट हरियाणा को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से मुकाबला हरियाणा से काफी दूर निकल चुका था। इस मैच में जीत के साथ बुल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन चुकी है।
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
02 Oct, 19 09:33 PM
हरियाणा ऑलआउट
मैच के 38वें मिनट हरियाणा को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा। बुल्स इस वक्त 57-34 से लीड में है।
02 Oct, 19 09:28 PM
3 मिनट शेष
मुकाबला खत्म होने में 3 मिनट बाकी रह गए हैं। बुल्स ने इस वक्त 51-33 से लीड अपने नाम कर रखी है। मैच हरियाणा की पकड़ से लगभग निकल चुका है।
02 Oct, 19 09:18 PM
9 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष रह गए हैं। इस वक्त बुल्स ने 36-27 से लीड बना रखी है।
02 Oct, 19 09:09 PM
16 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 16 मिनट बाकी रह गए हैं। बुल्स ने इस वक्त 32-22 से लीड बना रखी है।
02 Oct, 19 08:59 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक 28-18 से लीड बना रखी है।
02 Oct, 19 08:53 PM
हरियाणा ऑलआउट
हरियाणा मैच के 14वें मिनट ऑलआउट। इसी के साथ बुल्स ने मैच में लीड बना ली है। बुल्स 19, हरियाणा 15
02 Oct, 19 08:46 PM
बुल्स ऑलआउट
मैच के आठवें मिनट बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से हरियाणा ने अपने घर लगभग दोगुनी लीड बना ली है। बुल्स 6, हरियाणा 11
02 Oct, 19 08:42 PM
प्रशांत राय की हैट्रिक
हरियाणा के प्रशांत राय लगातार तीसरी रेड में अंक लाए। बेंगलुरु का डिफेंस अभी तक चलता नहीं दिख रहा है। बुल्स 4, हरियाणा 3
02 Oct, 19 08:39 PM
मैच शुरू
हरियाणा के विकास कंडोला मैच की पहली ही रेड में आउट। वहीं बेंगलुरु की ओर से पवन सेहरावत ने विकास काले को बाहर किया। बुल्स 2, हरियाणा 0
02 Oct, 19 08:27 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बेंगलुरु के पवन कुमार 242, जबकि हरियाणा के विकास कंडोला 153 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं हरियाणा की ओर से सुनील 46 और बेंगलुरु की तरफ से मनिंदर सिंह 46 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
02 Oct, 19 08:22 PM
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
02 Oct, 19 08:13 PM
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।