रेडर पवन कुमार सहरावत (20 अंक) के एक और दमदार प्रदर्शन के बूते मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के एलिमिनेटर-1 में अतिरिक्त समय तक चले रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही। बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा। लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था। यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था।
मुकाबले के 36वें मिनट यूपी को दोबारा ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से बुल्स ने अंतिम मिनटों में बराबरी कर ली। 40 मिनट की समाप्ति तक दोनों टीमें 36-36 की बराबरी पर थीं, जिसके चलते एक्स्ट्रा टाम जोड़ दिया गया।
इसके बाद तीन-तीन मिनट के दो हाफ के रूप में एक्सट्रा टाइम जोड़ा गया, जहां बेंगलुरू ने 48-45 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में कदम रखा। पीकेएल के इतिहास का यह पहला मुकाबला है जो एक्सट्रा टाइम में गया है।
सेमीफाइनल में बुधवार को बेंगलुरु बुल्स का सामना दबंग दिल्ली के साथ होगा। दबंग दिल्ली लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण सीधे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।