नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर खेले आखिरी मैच में पटना पाइरेट्स को 38-35 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने 18 अंक बनाया, लेकिन उनकी टीम दिल्ली से तीन अंक पीछे रह गई।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नवीन कुमार ने एक बार फिर धमाकेदार खेल दिखाया और इस सीजन का 10वां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस सीजन में लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नवीन कुमार ने प्रदीप नरवाल के सामने इस सीजन का लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और उनका लगातार 8 सुपर 10 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नवीन कुमार ने 15 अंक बनाने के साथ ही इस सीजन का 100 अंक पूरे किए। पिछले सीजन में प्रो कबड्डी लीग में डेब्यू करने वाले नवीन ने दो सीजन में ही 300 अंक पूरा कर लिया और सबसे तेज 300 अंक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
दबंग दिल्ली की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और टीम 49 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली को एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं पटना की टीम को 11 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम 19 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर है। पटना की टीम सिर्फ तीन मैच जीत पाई है।