ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में वैकेंसी निकली है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक लेखाकर (Assistant Accountant) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीपीसीएल (UPPCL) के विद्युत सेवा आयोग ने 33 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और इस समय आवदेन किए जा रहे हैं। हालांकि आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का नामः सहायक लेखाकर
पदों की संख्याः 33
आवेदन शुल्कः एससी या एसटी के लिए आवेदन शुल्क (फॉर्म फीस) 700 रुपये है। ओबीसी नॉन क्लीमीलेयर के लिए 1000 रुपये और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 10 रुपये फीस रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यताः इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डीम्य यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन करने की आखिरी तारीखः 29 सितंबर
आयु सीमाः इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है।
सैलरीः इन पदों के लिए सैलरी 29,800 रुपये से 94,300 रुपये के बीच है।
चयन प्रक्रियाः इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को www.uppcl.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उसमें परीक्षा संबंधी जानकारी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप www.uppcl.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा (CBT) का अक्टूबर के चौथे सप्ताह में हो सकता है।