उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस (UPHJS) 2018 की प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था वो अपना रिजल्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस एग्जाम में कुल 1281 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
सफल हुए उम्मीदवारों को अब मेंस का एग्जाम देना होगा, जो 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री एग्जाम में न्यूनतम कटऑफ अंक पाने वाले 1248 और न्यायिक आदेश के आधार पर 33 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखें रिजल्टhttp://www.allahabadhighcourt.in/calendar/itemWiseList.jsp?group=7
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_6573_27-09-2019.pdf पर जाएं। - यहां Notice and result of Preliminary Exam. UPHJS 2018 Part-III PDF पर क्लिक करें। - इसके बाद एक पीडीएफ में रिजल्ट आएगा। जहां रोल नबंर देखकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।