यूपी पुलिस में भर्ती देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही कांस्टेबल पदों पर भर्तियां होनी है। इसके लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया है। उरई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 51 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग में 75 हजार नियुक्तियां कर चुके हैं। सीएम योगी रविवार (1 सितंबर) को उरई के कालपी स्थित मंगरौल में तीन सौ करोड़ की लागत से तैयार हो रहे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे।
योगी ने कहा था कि जब उनकी सरकार बनी थी तो प्रदेश में डेढ़ लाख पद पुलिस विभाग में रिक्त थे। सरकार ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें भरने का काम किया।
वहीं, सीएम योगी ने पुलिस को जनता के प्रति मित्रवत होने की नसीहत देते हुए कहा कि अंग्रेजों के जरिए पुलिस के प्रति विरासत में मिला नजरिया अब बदला जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के जालौन जिले में स्थित कालपी तहसील में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करने के बाद कहा "हमें पुलिस के बारे में अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। यह नजरिया हमें अंग्रेज सरकार से विरासत में मिला है।"
उन्होंने कहा कि जब हम आज के जमाने को देखते हैं तो पता चलता है कि अपराध की प्रकृति किस कदर बदल गई है। यह बदलाव सिर्फ स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आया है। ऐसे में यह जानना महत्त्वपूर्ण हो गया है कि हम कैसे बदलती हुई आधुनिक तकनीक से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें।
(भाषा न्यूज एजेंसी से इनपुट)