नई दिल्ली, 24 अगस्त: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली यूपी पुलिस की वैंकेसी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने यूपी पुलिस की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई किया था वो अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल यूपीपी के ऑफिशियल वेबसाइट prpb.gov पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यार्थी दूसरे वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती के लिए कांस्टेबल सिविल महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए 41520 और कांस्टेबल आरएसी (पुरुष) के 3300 पदों को भरा जाना है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले prpb.gov.in पर जाएं। एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए Download e-Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल का ये एडमिट कार्ड ड्राइविंग टेस्ट के लिए है जो 4 से 16 सितंबर के बीच आयोजित करवाया जाएगा। अभ्यार्थी टेस्ट के समय अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर आएं नहीं तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।