SSC CHSL 2017: कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017(सीएचएसएल) के जरिए कुल 5914 पदों पर बहाली करने जा रहा है। इसमें लोअर डिविजन क्लर्क(एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटरिएट, असिस्टेंट(जेएसए)/ जेपीए के 2651 पद, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए)के 3222 पद और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ)के 41 पद शामिल हैं। बहाली का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं।
सबसे अधिक वैकेंसी एलडीसी/जेएसए की डायरेक्टोरेट जेनरल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में (784) है। गौरतलब है कि इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पहला टीयर पिछले साल आयोजित किया गया था। 10 मई 2019 को टीयर-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में 33,967 अभ्यर्थी एलडीसी/जेएसए आदि पद के लिए उत्तीर्ण हुए थे।
इसके अलावा डीईओ पद के लिए 1658 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 1427 सीएजी में और बाकी दूसरे विभााग व मंत्रालय के लिए पास हुए हैं। इनका डाटा इंट्री स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। वहीं 33,667 अभ्यर्थी एलडीसी/जेएसए/पीए/एसए पद टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। टाइपिंग टेस्ट के समय ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा।