गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) में भर्तियां निकाली है। SSB के कॉन्स्टेबल के कई अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया बी 28 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें, उम्मीदवार आवेदन शुरू होने की तारीख से 30 दिन तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
कॉन्स्टेबल (पेंटर) - 12 पदकॉन्स्टेबल (टेलर) - 20 पदकॉन्स्टेबल (कॉब्लर) - 20 पदकॉन्स्टेबल (गार्डनर) - 09 पदकॉन्स्टेबल (कुक) पुरुष - 232 पदकॉन्स्टेबल (कुक) महिलाएं - 26 पदकॉन्स्टेबल (वॉशरमैन) पुरुष - 92 पदकॉन्स्टेबल (वॉशरमैन) महिलाएं - 28 पदकॉन्स्टेबल (बार्बर) पुरुष - 75 पदकॉन्स्टेबल (बार्बर) महिलाएं - 12 पदकॉन्स्टेबल (सफाईवाला) पुरुष - 89 पदकॉन्स्टेबल (सफाईवाला) महिलाएं - 28 पदकॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) पुरुष - 101 पदकॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) महिलाएं - 12 पदकॉन्स्टेबल (वेटर) पुरुष - 01 पदकॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पुरुष - 574 पदकॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट) - 24 पदकॉन्स्टेबल (वेटनरी) - 161 पदकॉन्स्टेबल (आया) महिलाएं - 05 पदकॉन्स्टेबल (कारपेंटर) - 03 पदकॉन्स्टेबल (प्लंबर) - 01 पदकुल पदों की संख्या - 1522
पे स्केल - लेवल 3
सैलरी 21,700 रुपये प्रति माह से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अन्य सभी श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। न्यूनतम व अघिकतम उम्र सीमा भी पदों के अनुसार अलग-अलग दिए गए हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें और एसएसबी के साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें