स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दरअसल, एसबीआई ने मेडिकल आफिसर के 52 पदों को भर्तियां करा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2019 है। आवेदन संबंधित अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें एसबीआई ने पटना, अहमदाबाद, अमरावती समेत कई राज्यों में बैंक मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति करेगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस पद के लिए उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवार को कम से कम पांच साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। उम्मीदवार इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
आयु
उम्मीदवार की आयु सीम अधिकतम 35 होना चाहिए। वेतनमान- 31,705 से 45,950 रुपये। ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। 2. होमपेज पर करियर्स के लिंक पर क्लिक करें। 3. उम्मीदवार RECRUITMENT OF BANK MEDICAL OFFICER (BMO-II) के लिंक पर क्लिक करें। 4. यहां से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन और पूरा फॉर्म फिल करें।