नई दिल्ली, 8 मई। भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india/SBI) ने अपने यहां बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई ने साल 2018 और 2019 के लिए होने वाली भर्ती में करीब 2 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है उनमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary officer/PO) के पद शामिल है। इच्छुक उम्मीदवाह 13 मई 2018 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2018 तय की गई है।
पोस्ट का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर/Probationary officer (PO) कुल रिक्त पदों की संख्या- 2000 (GEN- 1010, SC- 300, ST- 150, OBC- 540)वेतनमान- 23700 रुपये से 42020 रुपये नौकरी स्थान- संपूर्ण भारत
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक, जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए आयु सीमा 21साल से 30 साल तय की गई है।
चयन प्रक्रिया- चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और Group Exercise और साक्षात्कार पर आधारित होगा
आवेदन शुल्क- ऑनलाइन प्रकिया के तहत आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये प्रति आवेदन और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये प्रति आवेदन तय किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार पीओ के पद पर आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस नौकरी के लिए इन तारीखों का ध्यान रखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 अप्रैल 2018ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 13 मई 2018प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 01 से 8 जुलाई 2018मुख्य ऑनलाइन परीक्षा- 04 अगस्त 2018साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तिथि 24 सितंबर से 12 अक्टूबर 2018