कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला की अगले 6 से 12 महीनों में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्रबंधन स्कूलों (बी - स्कूल) से 100 ज्यादा छात्र - छात्राओं को नियुक्त करने की योजना है। इन छात्रों को प्रोडेक्ट डेवलपर और रिसर्च इंजीनियर से लेकर व्यापार विश्लेषक पदों पर नियुक्त किया जाएगा।ओला ने बयान में कहा कि वह ‘ कैंपस प्लेसमेंट’ कार्यक्रम - कैंपस कनेक्ट के तहत देशभर के प्रमुख संस्थानों और बिजनेस स्कूलों में जाएगी। इसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (अहमदाबाद , बेंगलुरू , कोलकाता और लखनऊ) के साथ एनआईटी , बिट्स पिलानी और आईआईटी (दिल्ली , मद्रास , रूड़की , गुवाहटी) शामिल हैं।कंपनी अगले 6-12 महीनों में 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर, रिसर्च इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, प्रोडेक्ट डेवलपर, कार्यक्रम प्रबंधकों की भर्ती करेगी।
OLA के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, जानें किन पदों पर होगी कितनी भर्ती
By भाषा | Updated: September 18, 2019 07:19 IST