नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी निकाली है। ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड पर होगी। 454 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। जिसमें से 73 वैकेंसी संकाय-सह-प्रणाली-प्रशासक पद के लिए होंगी। इसक अलावा 283 टीजीटी (TGT) के लिए और 98 पीजीटी (PGT) के लिए होगी। इसके लिए उम्मीदवार 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 से 17 सितंबर तक इसके लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के जरिए ही चयन किया जाएगा।
शिक्षकों की भर्ती गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में खाली पदों पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
किन पदों पर होगी कितनी भर्तियां- पीजीटी (PGT)- 98 पद- टीजीटी (TGT)- 283 पद- संकाय-सह-प्रणाली-प्रशासक (FCSA)- 73 पद
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इस लिंकपर जाना है। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर conpune20@gmail.com पर भेजना है।
कितनी होगी सैलरी
-पीजीटी (PGT) पदों के लिए, सामान्य स्टेशन के लिए 27500 रुपये प्रति माह, वहीं हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) 32500 रुपये प्रति माह।
-टीजीटी (TGT) पदों के लिए, सामान्य स्टेशन के लिए 26250 रुपये प्रति माह, वहीं हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) 31250 रुपये प्रति माह।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री और मास्टर डिग्री होना चाहिए।