जयपुरः संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिन शेष रहे अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम 21 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि अब प्रार्थी 23 सितंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकेत हैं। उन्होंने बताया कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए अभ्यर्थियों का नाम, फोटो एवं हस्ताक्षर के अतिरिक्त सभी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन करने के अवसर के लिए निर्धारित की गई दिनांक 22 से 24 सितंबर के स्थान पर, पूर्व निर्धारित शतोर्ं के अनुसार 26 सितंबर की जाती है।
उन्होंने बताया कि शेष शर्तें पूर्वानुसार ही रहेगी। उपरोक्त संशोधन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर cho-nhmraj@spc.co.in पर ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।
सीएचओ पद के लिए 6310 भर्तियां निकाली गई है, जिसमें से टीएसपी पद के लिए 1041 वैकेंसी है और नॉन टीएसपी पद के लिए 5269 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः सामान्य, ओबीसी / एमबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। जबकि ओबीसी / एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी, एसटी के लिए 300 रुपये और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये है।
उम्र और पे स्केलः आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी। सैलरी 25 हजार रुपये प्रति माह होगी।
शैक्षणिक योग्यताएंः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम्युनिटी हेल्थ या नर्सिंग में बीएससी की की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जीएनएम (GNM) या बीएएमएस (BAMS) किए वाले लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।