नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 380 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल, 2020 से शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई, 2020 है। हालांकि, फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 11 मई, 2020 है।
आवेदन शुल्क
आयोग ने सामान्य श्रेणी, ओबीसी 1 और 2, आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। JPSC Medical officer vacancy 2020 notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा अगर उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना है तो यहां क्लिक करें। सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
पदों का विवरण
मेडिकल ऑफिसर (सामान्य श्रेणी)- 161 पद
मेडिकल ऑफिसर (ओबीसी श्रेणी)- 32 पद
मेडिकल ऑफिसर (इडब्लूएस श्रेणी)- 37 पद
मेडिकल ऑफिसर (बीसी श्रेणी)- 10 पद
मेडिकल ऑफिसर (एससी श्रेणी)- 16 पद
मेडिकल ऑफिसर (एसटी श्रेणी)- 124 पद
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष तो अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।