अगर आप सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो पूर्वी रेलवे में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का सपना साकार हो सकता है। यहां 10वां पास प्रतियोगियों के लिए इस्टर्न रेलवे में सरकारी नौकरी में वैकेंसी निकली हैं। ये भर्ती 2 हज़ार 907 पद ,यानि पदों की संख्या ज्यादा है। अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
हर एक पद पर भर्ती शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन और चयन की प्रक्रिया के बारे में जान लेना जरूरी है। क्योंकि आवेदन इन्ही के आधार पर ही किए जाएंगे। हावड़ा, सीलदाह, मालदा, आसनसोल, कंचरपारा, लिलुहा और जमालपुर डिवीज़न के लिए ये भर्ती निकाली गई है। आइए आपको बताते हैं आप किस तरह से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं-
पद का नाम व संख्या
इस्टर्न रेलवे में कुल 2,907 पद भर्ती हैं जो कोलकाता में हैं, जिनमे हावड़ा डिवीजन के लिए 659, सीलदाह के लिए 526, मालदा के लिए 204, आसनसोल के लिए 412, कंचरपारा के लिए 206, लिलुहा के लिए 204, जमालपुर के लिए 696 पद निर्धारित हैं। जिनके लिए अप्लाई किया जा सकता है।
शिक्षा
50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास प्रतियोगी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास ही निर्धारित की गई है। साथ ही आईटीआई पास भी हो।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2019 को आवेदक 15 साल से ज्यादा और 24 साल से कम आयु का हो। यानि 15 से 24 साल तक का अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
आयु सीमा में छूट
रिज़र्व श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। अनुसूचित जाति-जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर होगा।