10वीं, 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली 3162 भर्तियां, जानें पूरा ब्योरा, ऐसे करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 28, 2017 15:44 IST2017-12-28T15:28:29+5:302017-12-28T15:44:53+5:30

इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी को 10वीं या 12वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।

Indian Railways Recruitment 2018 Apply for these apprentice posts | 10वीं, 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली 3162 भर्तियां, जानें पूरा ब्योरा, ऐसे करें आवेदन

Indian Railways

रेलवे की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर रेलवे ने प्रशिक्षण कार्य के लिए 3162 पदों पर प्रशिक्षुओं के लिए नोटिफेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी गुरुवार (28 दिसंबर) 2017 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2018 है। हालांकि रेलवे ने साफ कर दिया है कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विभाग प्रशिक्षु को नौकरी देने के लिए बाध्य नहीं होगा।

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं और 12वीं 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है। वहीं, प्रशिक्षण कार्य के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर rrcnr.org आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की उम्र 27 जनवरी 2018 को कम से कम 15 साल और अधिक से अधिक 24 साल होनी चाहिए। हालांकि इस आयु सीमा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के मामले में 3 साल तक की छूट है।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी को आवेदन के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। जिसमें नकद, चेक, मनी ऑर्डर, आईपीओ, डिमांड ड्राफ्ट और केंद्रीय भर्ती शुल्क स्टांप के जरिए कर सकते हैं।
 

Web Title: Indian Railways Recruitment 2018 Apply for these apprentice posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे