कोरोना लॉकडाउन के बीच BCECEB, IGNOU सहित कहां-कहां निकली है वैकेंसी और कैसे करें आवेदन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

By प्रिया कुमारी | Published: May 4, 2020 10:33 AM2020-05-04T10:33:54+5:302020-05-04T10:33:54+5:30

कोरोना के देश में आए आर्थिक संकट के बीच कई जॉब निकली है,इसके अलावा कई आवेदनों के आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है।

IGNOU, BCECEB CIPET CPCB Multiple jobs vacancies amid coronavirus lockdown Apply Now | कोरोना लॉकडाउन के बीच BCECEB, IGNOU सहित कहां-कहां निकली है वैकेंसी और कैसे करें आवेदन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

IGNOU, BCECEB सहित कई जगहों पर जॉब वेकैंसी (Photo-social media)

Highlightsकोरोना के देश में आए आर्थिक संकट के बीच सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में कई जॉब की वैकेंसी निकली है।कई विभागों में आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

कोरोना वायरस संक्रमण से देश में आए आर्थिक संकट के बीच सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में कई जॉब की वैकेंसी निकली है। इसके अलावा कई आवेदन की प्रकिया के समय को बढ़ा दिया गया है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने 57 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके अलावा पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। 

वहीं, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए अपनी आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। इस महीने रिक्त पदों में से अधिकांश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। हालांकि, अभी कई ऐसे पोस्ट हैं जिनमें इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  इस महीने तक आवेदन करने के लिए नौकरियों की सूची इस प्रकार है। 

CIPET भर्ती 2020: केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET), रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत, तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 57 पद ऑफर पर हैं। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने भरे हुए आवेदन पत्र को 29 मई तक भेजना होगा।

CPCB रिक्ति अधिसूचना 2020: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत, 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी और 25 मई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

एनआईसी वैज्ञानिक 2020: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक या तकनीकी सहायक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून तक बढ़ा दी गई है। इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू में 26 मार्च को बंद होने वाली थी। बाद में इसे 10 अप्रैल तक बढ़ाया गया, फिर से हुए लॉकडाउन के कारण 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया लेकिन अब इसकी तारीख को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट- nielit.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू (IGNOU) भर्ती 2020:  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने निदेशक, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन मंगाए है साथ में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई तक बढ़ा दी गई है।

बिहार में निकली सरकारी नौकरी

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने उरवन लोकल बॉडीज के तहत सिटी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। कुल 163 रिक्तियां भरी जानी हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया bceceboard.bihar.gov.in पर खुली है जो 27 अप्रैल तक समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने AMIN पदों के लिए शारीरिक रूप से अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसे 30 अप्रैल, 2020 को बंद करना था। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: IGNOU, BCECEB CIPET CPCB Multiple jobs vacancies amid coronavirus lockdown Apply Now

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे