दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने ग्रेड-4 (Dass) जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड डैस की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पूछी गई जानारियां दर्ज करना होगा। जैसे- नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर। आपको बता दें कि ग्रेड-4 (Dass) जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 3, 5, 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं। - होमपेज पर downloading the admit card for the post of Grade 4 Dass/Junior Assistant लिकं पर क्लिक करें- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपको होमस्क्रीन पर होगा।- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करा लें।