एनबीई एफईटी के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इन आसान स्टेप्स के जरिए करें चेक

By अंजली चौहान | Published: February 4, 2023 01:47 PM2023-02-04T13:47:07+5:302023-02-04T13:53:44+5:30

एनबीई एफईटी की होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NBE FET admit card will be issued today check through these easy steps | एनबीई एफईटी के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इन आसान स्टेप्स के जरिए करें चेक

फाइल फोटो

Highlights एनबीई एफईटी की परीक्षा को लेकर जल्द एडमिट कार्ड होंगे जारी।उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एनईईटी एफईटी परीक्षा 10 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा एनबीई एफईटी के एडमिट कार्ड को 4 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in.के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि एनईईटी एफईटी परीक्षा 10 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जो दो भागों में विभाजित होंगे। वहीं, इसके परिणाम 28 फरवरी, 2023 को घोषित किए जाने की उम्मीद है। 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

- सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। 

- अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा।

- होमपेज पर एनबीई एफईटी एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें। 

- अब लॉगिन करने के लिए जो भी जरूरी जानकारी मांगी गई है उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। 

- सारी जानकारी सही होने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

-एडमिट कार्ड में सारी जानकारी उचित होने पर इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें। 

Web Title: NBE FET admit card will be issued today check through these easy steps

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे