दिल्ली सबओर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएएसएस ग्रेड 2 (DASS Grade 2) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड DSSSB की ऑफिशिय वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
डीएसएसएसबी डीएएसएस ग्रेड 2 का एग्जाम 16 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित कराएगी।
ऐसे डाउनलोड करें डीएसएसएसबी डीएएसएस ग्रेड 2 के एडमिट कार्ड (DSSSB DASS Grade 2 Admit Card 2019)
- उम्मीदवार सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।- होमपेज पर उम्मीदवार 'LINK FOR DOWNLOAD ADMIT CARDS FOR ONLINE EXAM DATED 16 - 19 JULY 2019 GRADE II DASS' के लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपेन होगी। - यहां उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और लॉग इन करें। - कुछ देर बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो करेगा। - इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करा लें।