केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। यह परीक्षा देश के 112 विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।
परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल 24 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। सीटीईटी 2020 की पूरी जानकारी आप सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर आपको पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथिया बताई जाएंगी।
सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 है। वहीं फीस का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा।
CTET 2020 परीक्षा शुल्क
श्रेणी पेपर 1 या पेपर 2 दोनों पेपरसामान्य/ओबीसी 1000 रुपये 1200 रुपयेएससी/एसटी/दिव्यांग 500 रुपये 600 रुपये
बता दें कि CBSE साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करती है। एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।