Bihar Forest Recruitment 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेलेक्शन (बिहार पुलिस) फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) और फॉरेस्टर (वनपाल) के पद के लिए भर्ती कर रहा है। अगर आप 12वीं पास हैं और बिहार पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये नौकरी आपके लिए है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई किए जा रहे हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख बेहद नजदीक है।
बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के तहत फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) के लिए 484 पदों पर भर्ती हो रही है। वहीं, फॉरेस्टर पोस्ट पर 236 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 27 जुलाई से हो चुकी है। फॉरेस्ट गार्ड के लिए आखिरी तारीख 4 सितंबर, 2020 थी।
वहीं बिहार फॉरेस्टर 2020 (वनपाल) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर, 2020 रखी गई है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, और शैक्षणिक सहित अन्य क्या योग्यता होनी चाहिए। इन सभी बातों की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना जरूरी है। वनपाल के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच रखी गई है। वहीं, वनरक्षी के लिए ये उम्र सीमा 18 से 24 साल रखी गई है। इसमें नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और फिर इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। जनरल, ओबीसी, EWS या EBC के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये होंगे। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए ये 112 रुपये है। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
फॉरेस्ट गार्ड पद पर अप्लाई करने सहित इस पोस्ट के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें। वहीं, फॉरेस्टर पद से जुड़े नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।आप इस लिंक पर भी जाकर वन विभाग की भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।