BHU Recruitment 2020: कोरोनो महामारी संकट और लॉकडाउन में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने प्रोफेसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। BHU में 479 शिक्षकों और ग्रुप ए के पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आपको www.bhu.ac.in पर जाना होगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिऐट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को डाउनलोड की गयी हार्ड कॉपी को जरूरी दस्तावेजों के साथ 3 अगस्त 2020 तक विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा।
आवेदन फीस
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन फीस के रूप में देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2020 है। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा जमा किया जा सकता है। अगर बात करें सैलरी की तो इन पदों के लिए सैलरी पद के अनुसार भिन्न है। चयनित उम्मीदवारों को मिनिमम 60,000 और अधिकतम दो लाख तक रुपये तक मिलेगा।