उत्तराखंड में जल्द बनेगा युवा आयोग: रावत

By भाषा | Updated: January 12, 2021 21:41 IST2021-01-12T21:41:38+5:302021-01-12T21:41:38+5:30

Youth Commission will soon be formed in Uttarakhand: Rawat | उत्तराखंड में जल्द बनेगा युवा आयोग: रावत

उत्तराखंड में जल्द बनेगा युवा आयोग: रावत

देहरादून, 12 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में जल्द ही युवा आयोग अस्तित्व में आ जाएगा ।

स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने यह घोषणा की ।

रावत ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जायेगा और इसके लिए बजट का प्रावधान हो चुका है ।

युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को अपना प्रेरणा स्रोत बनाने का आहवान करते हुए उन्होंने उनके ध्येय वाक्य ‘उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो ’ को आत्मसात करने को कहा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उत्तराखंड से विशेष लगाव था और अपने संस्मरणों में उन्होंने अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अगस्त्यमुनि आदि स्थानों का वर्णन किया है।

युवाओं के साथ संवाद में मिले सुझावों को 'बहुत अच्छा' बताते हुए रावत ने सभी जिलाधिकारियों को उन्हें संकलित करने के निर्देश दिए और कहा कि ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Commission will soon be formed in Uttarakhand: Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे