नोएडा,पांच दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लूटपाट करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर सेक्टर 18 के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह दसवीं कक्षा का छात्र है, तथा उसे जुआ खेलने और सट्टे की लत है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार आईपीएल मैच के दौरान वह सट्टेबाजी के चलते कर्ज में डूब गया और उसने कर्ज से उबरने के लिए लूटपाट करने की योजना बनाई।
उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार उसने 27 नवंबर को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र से एक महिला की सोने की चेन लूटी थी और उस चेन को अपने एक दोस्त के माध्यम से एक फाइनेंस कंपनी में जमा करा कर 52 हजार रुपये लोन लिया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू तथा गिरवी रखी गई सोने की चेन बरामद कर ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।