लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, "भारत में राम राज्य कयाम करना है, समाजवाद नहीं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 2, 2023 07:34 IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सूबे के बजट प्रस्ताव पर हो रही बहस का जवाब देते हुए विपक्षी दल सपा के सारे आरोपों को धूल धूसरित करते हुए कहा कि भारत में राम राज्य कायम करना है न कि समाजवाद।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ का विधानसभा में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला सीएम योगी ने कहा कि भारत में राम राज्य कायम करना है न कि समाजवादहमने 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना को बढ़ावा दिया और आपने 'एक जिला, एक माफिया' को

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सूबे के बजट प्रस्ताव पर हो रही बहस का जवाब देते हुए बुधवार को विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया और सपा के सारे आरोपों को धूल धूसरित करते हुए यहां तक कह दिया कि भारत में राम राज्य कायम करना है न कि समाजवाद।

सत्ता पक्ष द्वारा लगाये जा रहे “जय श्री राम” के नारों के बीच योगी आदित्यनाथ ने सपा की जमकर मजम्मत करते हुए कहा, “देश ही नहीं दुनिया में कहीं भी समाजवाद से समृद्धि नहीं आयी है। इसलिए भारत को भी समाजवाद की कोई आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश भगवान राम की पावन भूमि है और हम राम के आदर्शों को आत्मसाथ करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। राम राज्य में प्रदेश की आर्थिक समृद्धि और राजनीतिक अखंडता का निर्माण करके नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।

उन्होंने कहा, “यह देश राम राज्य से ही चलेगा और यह बजट राम राज्य की नींव रखने के लिए बना है। इसलिए हमारी सरकार इस साल अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए संकल्पित है।

दरअसल मुख्यमंत्री ने राम राज्य के जरिये समाजवाद पर इसलिए तीखा प्रहार किया, क्योंकि बीते मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बजट प्रस्ताव की चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा था कि राम राज्य बिना समाजवादियों के संभव नहीं है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विभिन्न आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा के शासनकाल में केवल और केवल माफियाओं को बढ़ाने के कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना को बढ़ावा देने का काम कर रही है, लेकिन साल 2012 से 2017 तक सपा के शासनकाल में केवल 'एक जिला, एक माफिया' को बढ़ाने का काम किया गया।

सीएम योगी ने कहा , "यह सच है और हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि आप 'एक जिला, एक उत्पाद' नहीं दे पाए, लेकिन हर जिले में खनन, वन, भूमि और पशु तस्करी के एक-एक माफियाओं को जरूर पैदा किया था।"

अखिलेश यादव द्वारा सीएम भाषण के समय गैर-हाजिर रहने पर भी सीएम आदित्यनाथ ने तीखा हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तो सदन की परंपरा का भी कोई ध्यान नहीं है, वो तो सीएम के भाषण के दौरान भी अनुपस्थित रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्या के आरोपियों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कथित तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने देखा कि कैसे टीवी पर प्रयागराज की घटना के आरोपी के साथ किसी की वायरल तस्वीर दिखाई गई। उस तस्वीर पर शर्म आनी चाहिए।"

प्रयागराज में हत्या के आरोपी के घर चले बुलडोजर का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो कांटे आप ने बोए हैं. उन्हीं कील-कांटों को हम ठीक कर रहे हैं। हमारे यहां बुलडोजर चलाकर प्रदेश की जनता के लिए फूल उगाने का कार्य हो रहा है। यहां बुलडोजर इसलिए चलते हैं ताकि हम सूबे के लोगों के लिए फूल उगा सकें"।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशBJPसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर