लाइव न्यूज़ :

Yoga Day 2022: पीएम मोदी मैसूर से करेंगे योग कार्यक्रम का नेतृत्व, देश के 75 जगहों से सरकार के मंत्री लेंगे इसमें हिस्सा, जानिए

By अनिल शर्मा | Updated: June 20, 2022 16:04 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे हैं। मैसूर पैलेस मैदान में प्रधानमंत्री के साथ मंगलवार योग समारोह में 15,000 से अधिक लोग भाग लेंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी इस बार मैसूर में योग समारोह का नेतृत्व करेंगे जिसमें 15,000 से अधिक लोग भाग लेंगेइस बार योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' रखी गई हैआजादी के 75 साल की तर्ज पर देश के 75 स्थानों से सरकार के मंत्री योग समारोह में हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह इस बार खास होने वाला है। क्योंकि देश आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है। यही वजह है कि इस बार योग दिवस की थीम भी विशेष तौर पर मानवता को समर्पित होगी। इस वर्ष उत्सव की थीम "मानवता के लिए योग" रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरासत शहर मैसूर से योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे हैं। मैसूर पैलेस मैदान में प्रधानमंत्री के साथ मंगलवार योग समारोह में 15,000 से अधिक लोग भाग लेंगे। 

प्रधान मंत्री ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, "कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चिह्नित किया जाएगा जिसकी थीम होगी 'मानवता के लिए योग'। आइए इस योग दिवस को सफल बनाएं और योग को और लोकप्रिय बनाएं।''

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के व्यापक विषय को ध्यान में रखते हुए, आयुष मंत्रालय ने योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के लिए 75 स्थानों की पहचान की है। जबकि आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैसूर से प्रधानमंत्री के साथ शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर में वायुसेना अड्डे पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में योग करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली के पुराना किला में मौजूद रहेंगे, जबकि शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रतिष्ठित लाल किले में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी हैदराबाद में हुसैन सागर झील से योग समारोह में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर में मौजूद रहेंगे. कानून मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में योग करेंगे जबकि भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे प्रतिष्ठित पुरी बीच से योग समारोह में शामिल होंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के कोणार्क में सूर्य मंदिर में मौजूद रहेंगे, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर होंगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में मरीन ड्राइव पर होंगे जबकि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया  गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर योग करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी हम्पी में होंगे जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर किले में होंगे। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में जीरो माइलस्टोन पर होंगे जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर में रेत के टीलों पर होंगे।

अल्पसंख्यक मामलों मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में होंगे जबकि गिरिराज सिंह हरिद्वार के हर की पौड़ी में होंगे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन जयपुर में होंगे। केरल के पद्मनाभव मंदिर में, सड़क और परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह कोच्चि किले में होंगे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट वाघा सीमा पर होंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में मार्तंड सूर्य मंदिर में होंगे।

27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखा था। भारत द्वारा पारित मसौदा प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था। योग की सार्वभौमिक मान्यता और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।

टॅग्स :अंतरराष्ट्रीय योग दिवसयोगनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई