लाइव न्यूज़ :

मप्र: सड़क हादसे में यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी महाराज का हुआ निधन, अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे 1 करोड़ रुपए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 10:17 IST

पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया है। ऐसे में बता दें कि यह वही महंत है जो अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए थे।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में महंत कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया है। यहां पर एक सड़क हादसे के कारण उनकी मौत हुई है।वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छिंदवाड़ा लौट रहे थे तभी यह घटना घटी है।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार को एसयूवी के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक हिंदू आध्यात्मिक संत और उनके शिष्य की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। सुआतला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान करने के बाद प्रसिद्धि पाने वाले महंत कनक बिहारी महाराज (85) और उनके अनुयायी विमल बाबू वर्मा की सांगरी गांव में हुए सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। 

उन्होंने कहा कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर हुआ है। अधिकारी ने बताया कि महंत के शिष्य दीनबंधु दास (60) और वाहन चालक रुपलाल रघुवंशी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा बर्मन सागरी के पास हाइवे पर उस समय हुआ जब महंत प्रयागराज से छिंदवाड़ा स्थित अपने आश्रम के लिए निकल रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने महंत को होश में लाने के लिए सीपीआर दिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ था।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकल को बचाने के कारण महंत श्री कनक बिहारी महाराज की कार एक डिवाइडर में जाकर टकरा गई। इस हादसे में संत और शिष्य विश्राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, संत 2024 के फरवरी में श्रीराम महायज्ञ कराने वाले थे, ऐसे में इसी की तैयारी के लिए वे अशेकनगर गए थे। 

वहां से लौटते समय उनके साथ यह हादसा हो गया और उनका निधन हो गया। संत के निधन से छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके भक्तों में शोक की लहर है। बता दें कि महंत श्री कनक बिहारी महाराज को यज्ञ सम्राट के रुप में भी जाना जाता था। 

सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जताया दुख

इस हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने दुख जताया है और ट्वीट किया है कि "नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म ज’गत की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!" 

यही नहीं हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होनें ट्वीट कर कहा है कि "एक सड़क दुर्घटना में परम श्रद्धेय संत यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।" 

टॅग्स :Madhya Pradeshअयोध्याराम मंदिरसड़क दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर