World Wildlife Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राज्य के अपने दौरे के दौरान गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में शेर की सफारी पर गए। सोमनाथ से आने के बाद पीएम मोदी ने सासन में राज्य वन विभाग द्वारा प्रबंधित एक वन अतिथि गृह, सिंह सदन में रात्रि विश्राम किया, जहां उन्होंने रविवार शाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहले भगवान शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। सिंह सदन से प्रधानमंत्री शेर सफारी पर गए। उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर में प्रधान मंत्री राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जैव विविधता की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद मोदी सासन में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर देशवासियों से पृथ्वी पर मौजूद अतुलनीय जैव विविधता की रक्षा और उसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया। विश्व वन्यजीव दिवस पहली बार 2014 को मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के जीव-जन्तुओं का संरक्षण सुनिश्चित करना है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "आइए, आज विश्व वन्य जीव दिवस पर हम अपने ग्रह की अतुलनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है-आइए, भावी पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें!’’
उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए भारत के योगदान पर उन्हें गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर हैं। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वह सासन में जंगल सफारी का आनंद लेंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।