नई दिल्ली, 9 जून: सूरत के पांडसेर में डाइंग मिल में भंयकर हादसा हुआ है। मिल के तीसरी मंजिल के स्लैब गिरने की वजह से 35 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं तेल पाइप में रिसाव के कारण मिल में आग भी लग गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी कुछ दिन पहले ही सूरत के अठवा जोन के घोड़दौड़ रोड में बिल्डिंग का स्लैब गिरा था। आदर्श पछात वर्ग सोसाइटी के उस निर्माणाधीन बिल्डिंग में भी स्लैब गिरने की वजह से कई मजदूर दब गए थे। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कटर से स्लैब काटकर मजदूरों को बाहर निकाला था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें