नागपुर, 26 सितंबर नागपुर शहर के पारदी चौक इलाके में एक ट्रक के पहिये से एक पत्थर छिटकर एक निर्माण श्रमिक के सिर पर जा लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
लकड़गंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार अपराह्न में हुई। उन्होंने बताया कि विंदप्रकाश गौंड (45) नाम के व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘गौंड अपराह्न करीब तीन बजे एक बैंक के पास सड़क पर काम कर रहा था, तभी एक ट्रक वहां से गुजरा और उसके पहिये से एक पत्थर छिटका जो उसके सिर पर लगा। दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।