Women's Reservation Bill: देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण!, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा-140 करोड़ भारतीयों को बधाई, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2023 10:48 AM2023-09-22T10:48:48+5:302023-09-22T10:51:52+5:30

Women's Reservation Bill: लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी।

Women's Reservation Bill pm narendra modi Nari Shakti Vandan Adhiniyam defining moment country's democratic journey post 140 crore Indians see photos video | Women's Reservation Bill: देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण!, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा-140 करोड़ भारतीयों को बधाई, देखें तस्वीरें

file photo

Highlightsलोकसभा ने बुधवार को ही इसे मंजूरी दे दी थी।140 करोड़ भारतीयों को बधाई।हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण!

Women's Reservation Bill: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक के बृहस्पतिवार को संसद से पारित होने को देश की लोकतांत्रिक यात्रा का ‘एक ऐतिहासिक क्षण’ बताया और कहा कि यह भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत है।

ज्ञात हो कि लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। लोकसभा ने बुधवार को ही इसे मंजूरी दे दी थी।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई।’’ उन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत कर रहे हैं। यह केवल एक विधेयक नहीं है, यह उन अनगिनत महिलाओं के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे राष्ट्र को बनाया है।

भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि हम आज जश्न मना रहे हैं, हमें अपने राष्ट्र की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है। यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी प्रभावी ढंग से सुना जाए।’’ 

Web Title: Women's Reservation Bill pm narendra modi Nari Shakti Vandan Adhiniyam defining moment country's democratic journey post 140 crore Indians see photos video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे