Women's Reservation Bill: कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार से पूछा, "इसके लिए 10 साल तक इंतजार क्यों किया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 19, 2023 12:43 PM2023-09-19T12:43:33+5:302023-09-19T12:46:59+5:30

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश किये जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है।

Women's Reservation Bill: Kapil Sibal asked Modi government, "Why did you wait for 10 years for this?" | Women's Reservation Bill: कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार से पूछा, "इसके लिए 10 साल तक इंतजार क्यों किया"

फाइल फोटो

Highlightsकपिल सिब्बल ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर खड़ा किया सवाल सिब्बल ने पूछा कि आखिर पीएम मोदी ने इसे संसद में पेश करने में 10 साल क्यों लगामोदी सरकार शायद 2024 के आम चुनाव के कारण महिला आरक्षण विधेयक संसद में ला रही है

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश किये जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है। सांसद सिब्बल ने मंगलवार को मोदी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे संसद में पेश करने के लिए लगभग 10 साल तक इंतजार क्यों किया।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि शायद 2024 के आम चुनाव के कारण मोदी सरकार इसे संसद में ला रही है ताकि वो इसका फायदा उठा सकें।

सिब्बल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "महिला आरक्षण विधेयक: आश्चर्य है कि अगर इसे पेश किया गया तो मोदी जी ने लगभग 10 साल तक इंतजार क्यों किया, जबकि लगभग सभी राजनीतिक दल इसके समर्थन में हैं? शायद 2024 ही इसका कारण है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन अगर सरकार ओबीसी महिलाओं के लिए कोटा प्रदान नहीं करती है तो भाजपा साल 2024 में यूपी भी खो सकती है! इसके बारे में सोचें!"

कपिल सिब्बल मनमोहन सिंह के यूपीए एक और दो के शासनकाल में केंद्रीय मंत्री थे। जिन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से बतौर स्वतंत्र सदस्य राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

जहां तक महिला आरक्षण विधेयक की बात है तो मोदी सरकार के राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार रात में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है, लेकिन एक घंटे के भीतर उन्होंने अपने पोस्ट को एक्स से हटा लिया था।

हालांकि सोमवार देर शाम 90 मिनट से अधिक समय तक चली कैबिनेट बैठक में क्या हुआ, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन अटकलें लग रही हैं कि बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Women's Reservation Bill: Kapil Sibal asked Modi government, "Why did you wait for 10 years for this?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे