विदिशा (मप्र), आठ नवंबर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में चक पाटनी गांव के पास सोमवार को एक वाहन के पलट जाने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र डांगी ने बताया कि मालवाहक वाहन का टायर फटने के बाद वाहन पलट गया और हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामकली बाई (32) के तौर पर हुई है। हादसे में घायल खेतिहर मजदूर काम करने के लिए कटनी से विदिशा आ रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।