लाइव न्यूज़ :

महिला ने बॉम्बे हाईकोर्ट की जज को भेजा 150 कंडोम, जानें क्या है मामला

By अनुराग आनंद | Published: February 18, 2021 10:46 AM

बॉम्बे हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पुष्पा वी गनेडीवाला ने हाल में यौन उत्पीड़न के मामलों में एक विवादित फैसला सुनाया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में रही हैं। हाईकोर्ट की इसी महिला जज को 150 कंडोम भेजे गए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देमहिला देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के यौन उत्पीड़न के फैसले के बाद उन्होंने 12 अलग-अलग स्थानों पर कंडोम भेजे थे।नागपुर पीठ के रजिस्ट्री कार्यालय ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पैकेट नहीं मिला है।

मुंबई: अहमदाबाद की एक महिला ने बॉम्बे हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पुष्पा वी गनेडीवाला को 150 कंडोम भेजने की बात कही है।

महिला ने कहा कि POCSO अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के मामलों में उनके हालिया विवादास्पद फैसले के खिलाफ विरोध में हमने इतने सारे कंडोम भेजने का फैसला लिया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, राजनीतिक विश्लेषक होने का दावा करने वाली महिला देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने 12 अलग-अलग स्थानों पर कंडोम भेजे थे, जिनमें जस्टिस गनेडीवाला का चैंबर, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की रजिस्ट्री ऑफिस भी शामिल है।

महिला ने कहा कि मैं इस अन्याय पूर्ण फैसले को बर्दाश्त नहीं कर सकती-

महिला ने कहा कि मैं इस अन्याय पूर्ण फैसले को बर्दाश्त नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति गनेडीवाला के फैसले के कारण एक नाबालिग लड़की को न्याय नहीं मिला। इसलिए इस फैसले से निराश होकर मैं मांग कर रही हूं कि उसे (न्यायमूर्ति गनेडीवाला) को तुरंत निलंबित किया जाए।

महिला ने कहा कि बच्ची के स्तनों को कपड़ों के ऊपर से दबाना भी यौन उत्पीड़न है-

महिला ने न्यायमूर्ति गनेडीवाला के 19 जनवरी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने यौन शोषण के एक व्यक्ति को सिर्फ इस आधार पर बरी कर दिया कि बच्ची के स्तनों को उसके कपड़ों के ऊपर से दबाने पर यौन उत्पीड़न नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि 'त्वचा से त्वचा तक' शारीरिक संपर्क के बिना यौन हमला का मामला नहीं बनता है। महिला ने कहा कि मैं मानती हूं कि किसी बच्ची के कपड़ों के ऊपर से भी स्तन दबाना उत्पीड़न ही है।

देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उसने 9 फरवरी को कंडोम के पैकेट भेजे थे-

देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उसने 9 फरवरी को कंडोम के पैकेट भेजे थे और उनमें से कुछ के डिलीवरी रिपोर्ट मिली थी। आगे उन्होंने कहा कि एक महिला के रूप में, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है। मैंने ऐसा करके कोई अपराध नहीं किया है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना पड़ता है। न्यायमूर्ति गनेडीवाला के इस आदेश से लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में हमें अपने लिए बोलना ही होगा। 

जज पुष्पा वी गनेडीवाला का एक और फैसला चर्चा के केंद्र में आया-

बता दें कि अपने एक अन्य फैसले में जज गनेडीवाला ने कहा था कि नाबालिग का हाथ पकड़ना या किसी व्यक्ति द्वारा किसी लड़की या महिला के सामने गलत भावना से पैंट की जिप खोलने जैसे कार्य POCSO अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के अंतर्गत नहीं आते हैं। 

नागपुर बार एसोसिएशन की अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

हालांकि, नागपुर पीठ के रजिस्ट्री कार्यालय ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पैकेट नहीं मिला है। नागपुर बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर ने कहा कि  यह अवमानना ​​का एक स्पष्ट मामला है। हम मांग करते हैं कि इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विवादास्पद निर्णय सामने आने के बाद कॉलेजियम ने अपनी ये सिफारिश वापस ले ली

फरवरी 2019 में उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद न्यायमूर्ति गनेडीवाला को जनवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी। हालांकि, विवादास्पद निर्णय सामने आने के बाद, कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश वापस ले ली है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टयौन उत्पीड़नकोर्टछेड़छाड़कंडोम
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेअप्राकृतिक संबंध के दौरान पत्नी का बहने लगा खून, चेकअप के दौरान डॉक्टर ने बताया सच... अब पति मांग रहा तलाक

भारतSwati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तीस हजारी कोर्ट ने दिया आदेश

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतसुप्रीम कोर्ट से ईडी को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- 'विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद एजेंसी नहीं कर सकती है गिरफ्तारी'

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला