विंग कमांडर अभिनंदन ने एक बार फिर भारतीय वायु सेना के कद को बढ़ाने का काम किया है. उन्हें 4 हफ्ते की छुट्टी(सिक लीव) मिली है जिसे वो अपने एयरफोर्स के साथियों के साथ कश्मीर में मनाएंगे. उन्होंने चेन्नई अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने की जगह कश्मीर जाने का फैसला किया है जिससे उनकी कमिटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सेना के अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें यह छुट्टी मिली है. 28 दिन के बाद उनकी स्वास्थ्य का फिर से रिव्यु किया जायेगा. जिसके बाद उनके फाइटर प्लेन उड़ाने के बारे में फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा.
विग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के F-16 विमान को अपने मिग-21 बाइसन से मार गिराया था. पाकिस्तान के विमान को खदेड़ते हुए उनका विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रवेश कर गया जिसके बाद पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए एंटी एयर मिसाइल के कारण उन्हें विमान छोड़ना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की लेकिन इस दौरान अभिनंदन ने जरूरी मिलिट्री कागजात तालाब में बहा दिए थे और पाकिस्तानी सेना को भी दो टूक जवाब दिया था कि वो मिशन की ख़बरें नहीं बता सकते. इसके बाद अभिनंदन की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी थी.
भारत के जबरदस्त कूटनीतिक दबाव के कारण पाकिस्तान को 1 मार्च को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था.