रामगढ़, तीन अगस्त झारखंड के रामगढ़ जिले में गोला ब्लॉक के मसारीडीह गांव में मंगलवार तड़के जंगली हाथियों के झुंड ने एक साठ वर्षीय बुजुर्ग को कुचल कर मार दिया जबकि तीन अन्य ग्रामीणों को घायल कर दिया।
रामगढ़ के मंडलीय वन्य अधिकारी वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि नौ जंगली हाथियों का एक झुंड आज गोला के जंगलों में भोजन की तलाश में पहुंचा और वहां उन्होंने पहले तो साठ वर्षीय राराचंद महतो को कुचल कर मार दिया और फिर वहां अपने खेतों की ओर जा रहे तीन अन्य किसानों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हाथी वहां आंगनवाड़ी केन्द्र पर रखे अनाज भी चट कर गये और उन्होंने आसपास के मकानों में तोड़फोड़ की।
कंबोज ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। दूसरी ओर जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर भगाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।