महाराष्ट्र सरकार गठबंधन सहयोगियों को भीड़ एकत्र करने की अनुमति क्यों दे रही: फडणवीस

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:17 IST2021-02-18T19:17:24+5:302021-02-18T19:17:24+5:30

Why Maharashtra government allows coalition partners to mobilize: Fadnavis | महाराष्ट्र सरकार गठबंधन सहयोगियों को भीड़ एकत्र करने की अनुमति क्यों दे रही: फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार गठबंधन सहयोगियों को भीड़ एकत्र करने की अनुमति क्यों दे रही: फडणवीस

मुंबई, 18 फरवरी महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य की महाविकास आघाड़ी (एमवीए)सरकार कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों के अनुपालन के संबंध में अलग-अलग मापदंड अपना रही है।

साथ ही पूछा कि राज्य सरकार उसके गठबंधन सहयोगियों को भीड़ एकत्र करने की अनुमति क्यों दे रही है?

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार अपने गठबंधन सहयोगियों को भीड़ एकत्र करने की अनुमति दे रही है जबकि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अन्य लोगों से भीड़ एकत्र नहीं करने की अपील कर रही है।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 बचाव नियमों का अनुपालन करने और भीड़ एकत्र नहीं करने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमने उनसे कहा है कि उन्हें अपने सहयोगी दलों को भी यही संदेश देना चाहिए। उन लोगों को भी कोविड-19 बचाव नियमों का पालन करना चाहिए।’’

फडणवीस महाराष्ट्र के नए कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर निशाना साध रहे थे, जो पदभार संभालने के बाद राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why Maharashtra government allows coalition partners to mobilize: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे