लाइव न्यूज़ :

आखिर सदन की कार्यवाही क्यों नहीं चल पा रही है? कांग्रेस ने बताई ये वजह, सरकार पर लगाए आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 25, 2023 17:48 IST

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया है कि आखिर सदन की कार्यवाही क्यों नहीं चल पा रही है और सरकार एवं विपक्ष के बीच गतिरोध की वजह क्या है। कांग्रेस ने कहा है कि विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है और सरकार चतुराई दिखाते हुए नियम 176-77 में केवल 02:30 घंटे की चर्चा करना चाहती है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया कि आखिर सदन की कार्यवाही क्यों नहीं चल पा रही हैकहा- विपक्ष मणिपुर मामले पर नियम 267 के तहत चर्चा चाहता हैकहा- सरकार चतुराई दिखाते हुए नियम 176-77 में केवल 02:30 घंटे की चर्चा करना चाहती है

नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा और राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है। लगातार हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही को अब तक कई बार स्थगित किया जा चुका है। इसे लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का आरोप है सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा से भाग रही है। वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष की रुचि चर्चा में नहीं बल्कि केवल हंगामे में है। 

अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया है कि आखिर सदन की कार्यवाही क्यों नहीं चल पा रही है और सरकार एवं विपक्ष के बीच गतिरोध की वजह क्या है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "मणिपुर में हिंसा जारी है और PM मोदी संसद में बोलने को तैयार नहीं हैं। सरकार नैरेटिव बना रही है कि वे चर्चा चाहती है, लेकिन विपक्ष तैयार नहीं है। जबकि विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है और सरकार चतुराई दिखाते हुए नियम 176-77 में केवल 02:30 घंटे की चर्चा करना चाहती है।"

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, "मणिपुर में जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उससे देश में गुस्से का माहौल है। पीएम मोदी ने मानसून सत्र शुरु होने से पहले कहा था कि मणिपुर की घटना से भारतीयों का सिर शर्म से झुक गया है। पीएम मोदी को सदन के समक्ष ये कहने में क्या संकोच है? पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी अपने कार्यकाल में 70 बार संसद के समक्ष बोले थे।"

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। विपक्ष की ये मांग भी है कि पीएम इस पूरे मामले पर सदन में बयान दें।

हालांकि विपक्ष के दावों को भाजपा खारिज कर रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले पर कहा, "विपक्ष की एक ही मांग है कि प्रधानमंत्री खुद आकर चर्चा की शुरूआत करें। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब मणिपुर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी, उस समय पीएम का मुद्दा था ही नहीं। उसके बाद सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक हुई। उसमें भी उन्होंने (विपक्ष) तत्काल चर्चा की मांग की। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे और उन्होंने अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया।"

फिलहाल मणिपुर के मुद्दे को लेकर अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद आम आदमी पार्टी भी लगातार केंद्र पर निशाना साध रही है। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए और केंद्र सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए राज्य में अमन, शांति और भाईचारा बहाल करना चाहिए...जिस तरह सांसदों को निलंबित किया जा रहा है उसका हम विरोध करते हैं।"

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रमणिपुरBJPकांग्रेसनरेंद्र मोदीआम आदमी पार्टीराघव चड्ढाRaghav Chadha
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट