लाइव न्यूज़ :

"ममता बनर्जी के साथ जो भी रहेगा, उसे जेल जाना होगा", सुकांत मजूमदार ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के भेजे समन पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2023 08:40 IST

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ईडी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को तलब किये जाने पर व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि ममता बनर्जी का साथ कई लोगों को जेल पहुंचा देगा।

Open in App
ठळक मुद्देबंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ईडी द्वारा केजरीवाल को तलब किये जाने पर किया भारी तंजसुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी का साथ कई लोगों को जेल पहुंचा देगादिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारी 'दीदी' के भाई हैं, पहले भाई का नंबर है फिर दीदी का

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने सोमवार देर शाम सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बेहद तीखा कटाक्ष किया। बंगाल भाजपा प्रमुख मजूमदार ने ईडी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को तलब किये जाने पर व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि ममता बनर्जी का साथ कई लोगों को जेल पहुंचा देगा।

उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले के आरोपों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन इंडिया में सामिल सभी घटक दलों के नेताओं को भ्रष्ट और "चोर" होने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुकांत मजूमदार ने अरविंद केजरीवाल को 'दीदी' (ममता बनर्जी) का भाई बताते हुए दावा किया कि पहले भाई के जेल जाने का नंबर है और उसके बाद 'दीदी' भी जेल जाएंगी।

सुकांत मजूमदार ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारी 'दीदी' के भाई हैं। 'दीदी' ने उन्हें जो ज्ञान दिया है, उसके कारण उनके उपमुख्यमंत्री जेल में हैं और अब हम देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री केजरीवाल भी जेल जाने वाले हैं। इसलिए सीधा सा मतलब है कि जो कोई भी ममता दीदी के साथ रहेगा, उसे जेल जाना होगा।''

इसके साथ ही भाजाप नेता मजूमदार ने दावा किया, ''पहले भाई जा रहा है और फिर उसके बाद 'दीदी' भी जेल जाएंगी। इंडिया गठबंधन के सभी नेता चोर हैं।''

मालूम हो कि दिल्ली और पंजाब में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच के संबंध में पूछताछ के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया है। इस मामले में सीएम केजरीवाल इस साल अप्रैल में सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं।

हालांकि, पिछले साल 17 अगस्त को सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में केजरीवाल को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था। कथित शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत अगले महीने 10 नवंबर तक बढ़ा दी। इस मामले में उन्हें हाल ही में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

उससे पहले फरवरी 2023 में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विपक्ष द्वारा बेईमानी के आरोपों के बीच नीति को वापस ले लिया गया था। सिसौदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

सीबीआई के अनुसार, सिसोदिया ने आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उक्त साजिश के उद्देश्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए उक्त नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में गहराई से शामिल थे। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मामलों में मनीष सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालममता बनर्जीMamata West Bengalप्रवर्तन निदेशालयसीबीआईCBIBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर