प्रियंका गांधी ने मंत्री स्वाती सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना, कार्रवाई की उठाई मांग

By भाषा | Published: November 17, 2019 07:31 PM2019-11-17T19:31:13+5:302019-11-17T19:31:13+5:30

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह का एक कथित आडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह कैंट की पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक बिल्डर के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज करने का दबाव बना रही हैं।

Who are top people who do not want action against corrupt, Priyanka asks UP govt over audio clip controversy | प्रियंका गांधी ने मंत्री स्वाती सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना, कार्रवाई की उठाई मांग

File Photo

Highlightsकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाती सिंह द्वारा एक पुलिस अफसर को फोन पर कथित रूप से धमकाये जाने का आडियो वायरल होने के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने रविवार को एक ट्वीट में कहा ''यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाती सिंह द्वारा एक पुलिस अफसर को फोन पर कथित रूप से धमकाये जाने का आडियो वायरल होने के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने रविवार को एक ट्वीट में कहा ''यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये ऊपर कौन है जो चाहता है कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो।''

उन्होंने यह भी कहा ''डीएचएफएल—पीएफ घोटाला, सिडको—पीएफ, होमगार्डस वेतन घोटाला और एलडीए घोटाला। इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।''

मालूम हो कि प्रदेश की महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह का एक कथित आडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह कैंट की पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक बिल्डर के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज करने का दबाव बना रही हैं।

बातचीत में यह भी सुनायी दे रहा है कि स्वाती ने पुलिस अफसर से कहा है कि यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वाती को अपने आवास पर तलब किया था। उन्होंने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से भी रिपोर्ट मांगी है। 

Web Title: Who are top people who do not want action against corrupt, Priyanka asks UP govt over audio clip controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे