PM Modi ने जब गुलाम नबी आजाद के लिए आंसू बहाए थे तभी वह उनके चक्कर में फंस गए थे- बोले अधीर रंजन चौधरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2022 07:55 IST2022-08-27T07:51:30+5:302022-08-27T07:55:54+5:30

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि किस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया। उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री और संसद में विपक्ष का नेता बनाया गया। कांग्रेस की हर पीढ़ी ने उन्हें कुछ न कुछ पद संभालते देखा है।‘‘

When PM Modi shed tears for Ghulam Nabi Azad he was caught in his affair said congress leader Adhir Ranjan Chowdhury | PM Modi ने जब गुलाम नबी आजाद के लिए आंसू बहाए थे तभी वह उनके चक्कर में फंस गए थे- बोले अधीर रंजन चौधरी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsगुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा उनके लिए आंसू बहाने के चक्कर में फंस कर उन्होंने कांग्रेस छोड़ा है। अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा है कि अगर उन्हें दोबारा राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो वे पार्टी नहीं छोड़ते।

रायपुर:कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे से हैरान नहीं हैं क्योंकि यह स्पष्ट है कि जब ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए संसद में आंसू बहाए थे तभी वह उनके चक्कर में फंस गए थे।’ 

उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर आजाद को दोबारा राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया होता। आपको बता दें कि चौधरी लोकसभा के लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष भी है। 

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। मैं (दिल्ली में) उनके आवास के सामने रहता हूं। दिल्ली में मोदी जी की सरकार आने के बाद से पूर्व मंत्रियों या पूर्व सांसदों से सरकारी आवास की सुविधा ले ली जाती है। लेकिन, अचरज की बात है कि गुलाम नबी आजाद को अपना आवास (दिल्ली में) कभी खाली नहीं करना पड़ा।’’ 

कांग्रेस नेता ने क्या दावा किया

वहीं इस मामले में बोलते हुए चौधरी ने एक दावा भी किया है। उन्होंने दावा किया है कि, ‘‘क्या किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में कोरोना वायरस के कारण 50 लाख लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते देखा है? लेकिन वह (प्रधानमंत्री) आजाद के राज्यसभा में कार्यकाल खत्म होने के दौरान (पिछले साल फरवरी में) रोए थे। उसी दिन हमारे लिए सारा किस्सा खत्म हो गया था। मैं समझ गया और यह स्पष्ट हो गया कि वह (आजाद) मोदी जी के चक्कर में पड़ गए हैं।’’ 

इस कारण गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस

इस पर बोलते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) हमेशा हर किसी को राज्यसभा सदस्य नहीं बना सकते हैं। अगर उन्हें (आजाद को) राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो वह (पार्टी में रहने के लिए) राजी हो जाते। जब उन्हें (सांसद का पद) नहीं मिला तो वह गुस्सा हो गए। गुलाम जी का गुस्सा, पार्टी छोड़ने की मंशा में बदल गया।‘‘ 

काग्रेस ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया- अधीर रंजन चौधरी 

कांग्रेस नेता चौधरी ने आगे कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि किस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया। उनकी प्रगति के पीछे कांग्रेस का योगदान था। कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया?.. उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री और संसद में विपक्ष का नेता बनाया गया। कांग्रेस की हर पीढ़ी ने उन्हें कुछ न कुछ पद संभालते देखा है।‘‘ 

गौरतलब है कि बस्तर की यात्रा को लेकर चौधरी ने कहा कि एक समय माओवादी हिंसा के लिए बदनाम बस्तर की छवि बदल रही है और विकास गतिविधियों के परिणामस्वरूप माओवादी गतिविधियों में कमी आई है। 
 

Web Title: When PM Modi shed tears for Ghulam Nabi Azad he was caught in his affair said congress leader Adhir Ranjan Chowdhury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे