नई दिल्ली: केंद्र सरकार पर हमलावर रहने वाले पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने ट्वीट करके कहा है, “2017 में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने 2022 के 15 अगस्त तक हासिल करने के लिए कई वादे किए थे, जिसमें हर साल 2 करोड़ नई नौकरियां, सभी के लिए आवास, किसानों की आय दोगुनी करना और बुलेट ट्रेन शामिल थे। हुआ है? वह इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं?”
पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी प्रधानमंत्री के साल 2017 के भाषण का जिक्र कर रहे थे। लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगले पांच साल में हर भारतवासी के पास अपना घर होगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। अब इन्हीं वादों को याद दिलाते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा है कि प्रधानमंत्री इस साल क्या वादा करने वाले हैं?
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य होकर भी सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं। भाजपा के ही एक और नेता वरुण गांधी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने वरुण गांधी के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें वरुण ने सरकार पर निशाना साधा था। वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा था, "जो सदन गरीब को 5 किलो राशन दिए जाने पर ‘धन्यवाद’ की आकांक्षा रखता है। वही सदन बताता है कि 5 वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ तक का लोन माफ हुआ है। ‘मुफ्त की रेवड़ी’ लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है। सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?"
यह पहली बार नहीं है जब पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार की खुलेआम आलोचना की हो। इससे पहले भी वह सरकार की आर्थिक और विदेश नीति पर मुखर रहे हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों का हवाला देते हुए स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा था और कहा था कि अर्थव्यवस्था की बुरी हालत का जिम्मेदार सिर्फ कोरोना को नहीं ठहराया जा सकता।