जब 'नफरत का जहर' फैलाया जा रहा है तो 'अमृत महोत्सव' क्या है:राहुल गांधी

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:52 IST2021-09-25T19:52:38+5:302021-09-25T19:52:38+5:30

What is 'Amrit Mahotsav' when 'poison of hate' is being spread: Rahul Gandhi | जब 'नफरत का जहर' फैलाया जा रहा है तो 'अमृत महोत्सव' क्या है:राहुल गांधी

जब 'नफरत का जहर' फैलाया जा रहा है तो 'अमृत महोत्सव' क्या है:राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 25 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि आजादी का कोई मतलब नहीं है जब तक यह सभी के लिए न हो । साथ ही उन्होंने पूछा कि जब देश में ''नफरत का जहर'' फैलाया जा रहा है तो 'अमृत महोत्सव' का क्या मतलब है।

गांधी की यह टिप्पणी असम के दरांग जिले में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान पुलिस और कथित अतिक्रमणकारियों के बीच हुई झड़प के बाद आई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हुए।

घटना के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया, जिसमें कैमरा लिए एक व्यक्ति मृत व्यक्ति पर वार कर रहा है जिसके सीने में गोली लगी है। बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

गांधी ने एक ट्वीट में 'असम' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए पूछा, ''जब देश में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है तो 'अमृत महोत्सव' क्या है? आजादी का क्या मतलब है अगर यह सभी के लिए नहीं है।''

इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की और उनसे उचित पुनर्वास पैकेज की घोषणा होने तक दरांग के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोकने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: What is 'Amrit Mahotsav' when 'poison of hate' is being spread: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे