पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल, नए सीएम भगवंत मान ने केंद्र से मांगा 50 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज

By रुस्तम राणा | Published: March 24, 2022 03:35 PM2022-03-24T15:35:50+5:302022-03-24T15:39:54+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है। हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।

We've demanded Rs 50,000 crores package per year for 2 years to improve state's financial situation says Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi | पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल, नए सीएम भगवंत मान ने केंद्र से मांगा 50 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज

पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल, नए सीएम भगवंत मान ने केंद्र से मांगा 50 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज

Highlights2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग कीमान ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पंजाब के नए सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर पंजाब के सीएम ने बताया कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है। सीएम ने कहा, पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है। हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।

इस मुलाकात के दौरान सीएम ने पीएम मोदी को राज्य की वित्तीय हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। उन्होंने पीएम से दो साल में 50-50 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा। मान ने कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है। खजाने को लूटने वाले माफिया को खत्म कर हम दोबारा खजाना भरने की कोशिश कर रहे हैं।

मान ने कहा कि कम से कम 2 साल के लिए हमें स्पेशल पैकेज मिल जाएगा तो तब तक हम अपनी वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे। पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। मान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री देश के वित्त मंत्री से बात करके हमें सहयोग देंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। पीएमओ की तरफ से दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।

Web Title: We've demanded Rs 50,000 crores package per year for 2 years to improve state's financial situation says Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे