लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन लगाने के बाद बंगाल में एक्शन में ममता बनर्जी! हिंसा खत्म कराने की कवायद

By विनीत कुमार | Updated: May 5, 2021 09:23 IST

पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने मंगलवार को बैठक में अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए हैं। केंद्र की ओर से हिंसा पर बढ़ी हलचल के बाद ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि उनकी जीत खटाई में पड़े।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने मंगलवार शाम बैठक कर राज्य में हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने के दिए निर्देशपश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में राजनीतिक हिंसा में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं विधानसभा चुनाव में टीएमसी 292 में से 213 सीटें जीतकर तीसरी बार सत्ता में आई है. भाजपा को मिली हैं 77 सीटें

पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद कुछ क्षेत्रों में हिंसा की भी खबरें जिस तरह आई हैं, उसे लेकर ममता बनर्जी अब एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों के अनुसार ममता ने टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में राजनीतिक हिंसा में कम से 14 जानें गई हैं। ऐसे में ममता ने साफ निर्देश दिए हैं कि उनके तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने से पहले ये सबकुछ खत्म होना चाहिए। 

ममता खासकर इसलिए भी एक्शन में हैं क्योंकि मंगलवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर स्थिति की जानकारी ली थी। यही नहीं गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से हालात पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल पहुंचे हैं। 

केंद्र की ओर से इस पूरी हलचल से ममता चिंतित हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इस स्थिति पर वे चिंतित हैं, क्योंकि ऐसा जारी रहा और स्थिति नियंत्रण से बाहर गई तो उनकी जीत खटाई में पड़ सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव के सामने कुछ वीडियो भी शेयर किए और पूछा कि क्या है फर्जी हैं। साथ ही उन्होंने उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।'

पश्चिम बंगाल में हिंसा में मौतों के अलग-अलग आंकड़े

भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि उसके छह और कार्यकर्ता मारे गए जिससे उसके मारे गए कुल कार्यकर्ताओं की संख्या 9 जा पहुंची है। वहीं, टीएमसी ने भी अपने चार कार्यकर्ताओं के मारे जाने की बात कही है। 

पुलिस ने कहा है कि कम से कम 6 लोग मारे गए है। इसमें एक घटना राजधानी कोलकाता से जुड़ी है। हालांकि, इसमें बीरभूम के नानूर में महिलाओं के साथ रेप या उत्पीड़न जैसी घटनाओं से इनकार किया गया है।

बीरभूम के एसपी एनएन त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार से दो महिलाओं के साथ रेप और उत्पीड़न की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इस संबंध में स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी बात की गई, हालांकि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

ममता बनर्जी आज सीएम पद की लेंगी शपथ

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। ममता सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में एक सादे समारोह में शपथ लेंगी। कोविड के कारण कुछ चुनिंदा लोगों को ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

वहां, तृणमूल विधायकों ने मौजूदा विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी को नयी विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी 292 में से 213 सीटें जीतकर लगाकर तीसरी बार सत्ता में आई है। भाजपा को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई है। 

टॅग्स :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावममता बनर्जीविधान सभा चुनाव 2021टीएमसीभारतीय जनता पार्टीविधानसभा चुनावजगदीप धनखड़
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

ज़रा हटके'बदतमीज़ आदमी..गंदे लोग': टीवी एंकर ने TMC पैनलिस्ट को गंदे इशारे करने पर LIVE डिबेट से भगाया | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी