लाइव न्यूज़ :

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस ने फिर लगाया केंद्रीय योजनाओं के लिए फंड रोकने का आरोप, मोदी सरकार ने किया पलटवार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2023 06:58 IST

तृणमूल नेताओं ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मनरेगा और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं के लिए धन रोककर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ 'आर्थिक नाकेबंदी' लगा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल ने एक बार फिर लगाया केंद्र सरकार पर बंगाल सरकार की आर्थिक नारेबंदी करने का आरोपतृणमूल ने मांग की कि केंद्र योजनाओं के मद में खर्च होने वाली बकाये राशि का तत्काल भुगतान करे केंद्र ने कहा कि तृणममूल सरकार केंद्र द्वारा दिये पैसे का गलत इस्तेमाल करती है

नई दिल्ली: तृणमूल नेताओं ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बीते सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं के लिए धन रोककर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ 'आर्थिक नाकेबंदी' लगा दी है, जबकि केंद्र को फौरन योजनाओं के मद में खर्च होने वाली बकाये राशि का तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए।

ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं द्वारा लगाये इन आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल की तृणमूल सरकार पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय धन का "दुरुपयोग" कर रही है, जिसके कारण केंद्र को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार संसद में तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र पर राज्य सरकार का 18,000 करोड़ रुपये बकाया है, जिसे केंद्र द्वारा फौरन अदा किया जाना चाहिए।

तृणमूल सांसद बंदोपाध्याय ने कहा, "मनरेगा, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार द्वारा आवंटित सारा पैसा पिछले दो वर्षों से अवरुद्ध कर दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "हम मांग करते हैं कि मनरेगा आवंटन और पीएम आवास योजना के मद में किया गया धन आवंटन बिना किसी देरी के राज्य सरकार को भेजा जाना चाहिए। हम अपनी मांग पीएमए के सामने रखने के इच्छुक हैं और उम्मीद करते हैं कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी।"

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं सदन के पटल पर इस बात का स्पष्ट उल्लेख करना चाहता हूं कि पीएम पोषण योजना- मिड डे मील में तृणमूल सरकार द्वारा 4,000 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया है। भारत सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं, जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा। वे गरीब लोगों का पैसा लूट रहे हैं। सरकार के आधे मंत्री जेल में हैं। तृणमूल को इस बात का डर है कि उनका नेतृत्व भी जेल जा सकता है।"

टॅग्स :Trinamool Congressमोदी सरकारधर्मेंद्र प्रधानmodi governmentDharmendra Pradhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की