लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में हुई पालघर जैसी घटना; भीड़ ने साधुओं को नग्न कर बेहरमी से पीटा, BJP ने ममता सरकार को घेरा

By अंजली चौहान | Updated: January 13, 2024 07:15 IST

30 सेकंड के वायरल वीडियो क्लिप में कथित तौर पर साधुओं के एक समूह को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र करते और उन पर हमला करते देखा जा सकता है। अमित मालवीय ने सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार की आलोचना की।

Open in App

पुरुलिया: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में महाराष्ट्र के पालघर जैसी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुरुलिया से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने कुछ साधुओं को घेर रखा है और उन्हें सरेआम मार रहे हैं। भीड़ द्वारा साधुओं के कपड़ें फाड़ दिए गए और लोगों ने बेहरमी से उन्हें पीटा। 

इस घटना का वीडियो शेयर कर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरने का काम किया और मामले में कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "ममता बनर्जी की बहरी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है।"

हालांकि, बंगाल से वायरल हो रहा यह वीडियो कब और किस दिन का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शुक्रवार देर रात वीडियो पोस्ट पर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। 

इस घटना की तुलना 2020 के पालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, "पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई... मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा।"

यह दावा करते हुए कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है, भाजपा नेता ने कहा, "ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं को पीट-पीट कर मार डाला जा रहा है।"

इस बीच, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी हमले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पुरुलिया से चौंकाने वाली घटना; गंगासागर जा रहे साधुओं को टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा, जो पालघर त्रासदी की तरह है। @ममताऑफिशियल के शासन में, शाहजहाँ जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है, जबकि साधुओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है। पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है .बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वह ''पुरुलिया घटना से नाराज हैं।'' क्रूर लिंचिंग का सामना करें। बंगाल में हिंदुओं के लिए एक गंभीर वास्तविकता। #बंगाल बचाओ।"

हालांकि, इस घटना को लेकर टीएमसी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

बता दें कि जिस शाहजहाँ शेख का जिक्र बीजेपी नेता ने किया है वह टीएमसी के कद्दावर नेता हैं और एक स्थानीय पंचायत नेता इस महीने की शुरुआत में बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पर हुए हमले के बाद से कथित तौर पर फरार हैं, जब अधिकारियों ने कथित राशन घोटाले के सिलसिले में राज्य में छापेमारी की है।

ईडी के अधिकारी शाहजहां शेख और एक अन्य स्थानीय टीएमसी नेता शंकर आध्या की संपत्तियों पर छापेमारी करने के लिए इलाके में पहुंचे थे, उन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, कुछ अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में कम से कम तीन ईडी अधिकारी घायल हो गए।

2020 पालघर मॉब लिंचिंग

16 अप्रैल, 2020 को, महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निगरानी समूह ने कथित तौर पर बच्चों के अपहरणकर्ता और अंग निकालने वाले होने के संदेह में दो साधुओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

साधु सूरत में एक अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे तभी पालघर के एक आदिवासी गांव गढ़चिंचल में ग्रामीणों के एक समूह ने उनके वाहन को रोका और उन पर पत्थरों, लकड़ियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। घटना के संबंध में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

टॅग्स :पश्चिम बंगालटीएमसीBJPवायरल वीडियोमॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की