लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में भाजपा का विरोध प्रदर्शन; 12 घंटे बंद का किया आह्वान, पुलिस के सामने आपस में भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता, जानें मामला

By अनिल शर्मा | Updated: April 28, 2023 11:50 IST

सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं बंद के आह्वान के बीच दुकानों को जबरदस्ती बंद करा दिए। एएनआई के मुताबिक, बंद के कारण राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी नेता की हत्या और कालियागंज में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने उत्तर बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान भी किया है।भाजपा नेता देबाश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार राजबंशी लोगों के खिलाफ है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भाजपा नेता की कथित हत्या और कालियागंज बलात्कार और हत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने उत्तर बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान भी किया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। सामने आए वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता और टीएमसी समर्थक एक दूसरे के बीच पुलिस के सामने हाथापाई करते नजर आए। टीएमसी समर्थक भाजपा के बंद का विरोध कर रहे थे।

उधर,  विरोध प्रदर्शन कर रहे कई भाजपा कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में आम लोगों के खिलाफ कथित पुलिस बर्बरता को लेकर आज उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। भाजपा नेता देबाश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार राजबंशी लोगों के खिलाफ है।

 सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं बंद के आह्वान के बीच दुकानों को जबरदस्ती बंद करा दिए। एएनआई के मुताबिक, बंद के कारण राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज के पास राधिकापुर में भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की मौत हो गई थी। भाजपा ने आरोप लगाया कि मृत्युंजय की मौत पुलिस फायरिंग में हुई।

भाजपा सांसद देबश्री चौधरी ने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) को लगता है कि वे हमारे कैडरों पर गोली चलाकर या बेतरतीब गिरफ्तारी करके हमें चुप करा सकती तो वह गलते है, पूरा देश हमारे साथ है।" चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस कर्मियों ने बुधवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वे कालियागंज में पार्टी के पंचायत समिति सदस्य बिष्णु बर्मन को गिरफ्तार करने आए थे।

इस बीच, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के कालियागंज में एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में मेखिलगंज पुलिस द्वारा की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की पीठ ने सुनवाई के लिए अगले दिन 2 मई की तारीख तय की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी को सुरक्षित रखने को कहा क्योंकि जरूरत पड़ी तो कोर्ट बाद में इस पर गौर करेगी।

उत्तर दिनाजपुर जिले के पूरे कालियागंज शहर में बृहस्पतिवार को निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गत रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ये उपाय 30 अप्रैल तक जारी रहेंगे।’’ पिछले सप्ताह 17 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या को लेकर शहर में हिंसा हुई थी।

टॅग्स :टीएमसीBJPपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई